75 वे संविधान दिवस के अवसर पर भारत के प्रमुख निरपेक्ष मीडिया संस्थान शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया ने ‘शाइनिंग टाइम्स संपूर्ण स्वाधीनता अनुभूति अभियान’ की घोषणा की।
शाइनिंग टाइम्स के संस्थापक और मुख्य संपादक भंवर सिंह राणावत ने बताया कि ‘यह धरती भी मेरी, यह आसमान भी मेरा; यह जहान भी मेरा’ ध्येय वाक्य के साथ 12 नागरिक अधिकारों पर केंद्रित इस अभियान के तहत देश भर में आम नागरिकों के बीच लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों के लिए जागरूकता का मिशन चलाया जाएगा।
इंसान के नैसर्गिक अधिकारों की दृढ़ स्थापना के लिए संचालित होने वाले संपूर्ण स्वाधीनता अनुभूति के इस मिशन के अंतर्गत देश दुनिया से करीब 10000 सुधि और सचेत नागरिकों को शाइनिंग टाइम्स के साथ मीडिया फ्रेंड के रूप में जोड़ा जाएगा।
‘शाइनिंग टाइम्स मीडिया फ्रेंड्स’ संपूर्ण स्वाधीनता अनुभूति के अग्रदूत के रूप में आम लोगों के अधिकारों के रक्षक बनेंगे।
आज जयपुर के अंबेडकर पार्क में डॉ अंबेडकर विचार मंच के द्वारा आयोजित संविधान दिवस के अवसर पर ‘शाइनिंग टाइम्स सम्पूर्ण स्वाधीनता अनुभूति अभियान’ के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया के संस्थापक भंवर सिंह राणावत ने बताया कि शाइनिंग टाइम्स सम्पूर्ण स्वाधीनता अनुभूति अभियान से जुड़ने के लिए 0141- 4799947 / 766555- 1947 पर संपर्क किया जा सकता है।