
Bollywood's King Sharukh Khan
आइफा अवार्ड 2025 का मोस्ट हंटिंग सुपर स्टार शारुख खान के पिंक सिटी में आने से ही आइफा के ग्लैमर में चार चाँद लग गए।
भारी सिक्योरिटी के बिच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना किया। शाहरुख खान को हंट करने के लिए तैनात शाइनिंग टाइम्स कि उपसंपादक भावना शर्मा ने रिपोर्ट किया कि शाहरुख खान को कैमरे में कैद करने के लिए सुबह से ही मीडिया के फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर के साथ पेपराजी का एयरपोर्ट में मजमा लगा रहा। प्राइवेट विमान से आये शाहरुख खान एयरपोर्ट लौंज से बाहर निकले तो प्रशंसक खुशी से झूम उठे। शाहरुख खान के लिए हंटिंग से एयरपोर्ट गूंज उठा।

