
राजस्थान के सिनेमा सिनेरियो को शाइनिंग करने वाले ग्रैंड फिल्म अवॉर्ड इवेंट आईफा अवार्डस,जयपुर के लेटेस्ट अपडेट के लिए शाइनिंग टाइम्स का मेरे यानी भावना शर्मा के साथ देखते रहे लाइट कैमरा एक्शन कार्यक्रम।
दक्षिण एशिया विशेषकर भारतीय सिनेमा वर्ल्डवाइड के प्रतिष्ठित सिनेमा अवार्डस आईफा अवार्डस का सिल्वर जुबली अवॉर्ड सेरेमनी का होस्ट सिटी बना है पिंक सिटी जयपुर। आईफा अवार्डस के 25 वे सेशन में बॉलीवुड के शाइनिंग स्टार शाहरुख खान के परफोर्मेंस देने की परमिशन देने के साथ ही प्रशंसकों में बड़ा उत्साह है।
बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट लीडिंग रोल( पुरुष), बेस्ट लीडिंग रोल (महिला), बेस्ट सपोर्टिंग रोल ( पुरुष), बेस्ट सपोर्टिंग रोल (महिला), बेस्ट नेगेटिव रोल, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, प्लेबैक सिंगर ( पुरुष) और प्लेबैक सिंगर ( महिला) इन 10 केटेगरी में 52 रजिस्टर्ड नॉमिनेशन में से अवार्डीज का चयन जूरी करेगी।
भारतीय सिनेमा का शाइनिंग अवॉर्ड सेरेमनी आईफा अवार्ड, जयपुर की खास जानकारियों के लिए जुड़े रहिए शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया से।