
किसान नेता राजाराम मील के भाई और पूर्व विधायक गंगाजल मील की तीये की बैठक में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की सादगी की मिसाल ने लोगों को प्रेरित किया। उपराष्ट्रपति धनकड़ ने आम लोगों के बीच बैठकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
तीये की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीका राम जुली, राजस्थान की आदर्श नगर के विधायक रफीक खान, डॉ अंबेडकर विचार मंच समिति के जयपुर अध्यक्ष महता राम काला, सामाजिक न्याय के पुरोधा रामेश्वर सेवार्थी के साथ अब्दुल लतीफ आरको, वकार अहमद, लल्लू भाई कुरैशी, इरफान मंसूरी, किसान नेता युद्धवीर सिंह, राकेश टिकेट, भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ सहित कई लोगों ने गंगाजल मील को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व विधायक गंगाजल मील का इस 17 फरवरी को हृदय गति रुकने से 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
गंगाजल मील और उनका परिवार राजनीतिक और सामाजिक दोनों ही नजरिए से क्षेत्र में प्रभाव रखते है। उनका लगभग पूरा परिवार लंबे समय से राजनीति और समाज सेवा में सक्रिय है। गंगाजल मील के भाई राजाराम मील राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष और प्रभावी किसान नेता है।
गंगाजल मील 2008 में कांग्रेस के टिकट पर सूरतगढ़ से विधायक निर्वाचित हुए थे। उनके भाई हजारीराम मील पंचायत समिति प्रधान रह चुके हैं। दो भतीजे हेतराम मील और हनुमान मील भी पंचायत समिति सदस्य रह चुके हैं। हनुमान मील 2018 में सूरतगढ़ से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। गंगाजल मील के बेटे महेंद्र मील भी सक्रिय राजनेता हैं।