राजस्थान के अजमेर से 30 किलोमीटर दूर भटियानी गांव में खेतों में एक संदिग्ध उपकरण दिखा। मेड इन कोरिया लिखे इस उपकरण को देख ग्रामीण आशंकित हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस संदिग्ध उपकरण के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी लेकिन पुलिस ने सुध नहीं ली। शाइनिंग टाइम्स के स्थानीय कॉरेस्पॉन्डेंट राहुल वर्मा ने बताया कि कल शाम आकाश में कुछ ड्रोन जैसा उड़ता दिखा। शायद वो ही उपकरण खेतों में गिरा है।
राहुल वर्मा ने बताया कि यह उपकरण मौसम विभाग या भू विज्ञान विभाग का हो सकता है लेकिन संदिग्ध उपकरण की साइट से करीब 30 किलोमीटर पहले अजमेर में कल से ही उर्स शुरू हुआ है, ऐसे में पुलिस को समय रहते खुलासा करना चाहिए कि यह उपकरण कोई जासूसी या घातक तो नहीं है।
शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया ने स्थानीय नसीराबाद थाने के वृताधिकारी प्रहलाद सहाय से संपर्क कर वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की लेकिन वे उपलब्ध नहीं हुए।