गठिया, सरवाइकल दर्द,जोड़ो के दर्द, वात असंतुलन, अनिद्रा जैसी पीड़ादायक बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए अजमेर की श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था मददगार बन रही है। संस्था के पदाधिकारी समाजसेवा के माहेश्वरी धर्म की राह पर चलते हुए रामबाण तेल और चुंबकीय पानी का सर्व जन को निःशुल्क वितरण कर रही है।
संस्थान के पदाधिकारियों का दावा है कि प्रशिक्षित वैद्य द्वारा तैयार रामबाण तेल से
जोड़ों के दर्द, गठिया दर्द, हेमिप्लेजिया, मांसपेशियों का दर्द, वात असंतुलन, शरीर को सक्रिय रखने के लिए एवं कमजोर हड्डी, कड़ी टखनों, पीठ मे कठोरता, पीठ मे दर्द, जमे हुए कंधे, सर दर्द, फाव्वो मे दर्द और पैर के तलवों मे दर्द या जलन, सरवाइकल दर्द, शरीर के किसी भी हिस्से मे दर्द के साथ अनिद्रा जैसी बीमारियों का निवारण किया जा सकता है।
रामबाण तेल को बेल, अश्वगंधा, कटेली, गोखरू, सोनापाठा, छोटी कटेली, पुनर्नवा, गंध प्रसारिणी, पाटला, तिल तेल, दूध, रासना, सौंफ, देवदारु, शालपर्णी, नागकेसर, सेंधा नमक, जटामांसी, सफेद चंदन, पुष्करमूल, कनक, निर्गुंडी, तुम्बिनी, पुनर्नवा, वटारी, अश्वगंधा, चित्रका, काकामाची, ईश्वरी, श्योनाका, गंभारी, कंटकारी, सारिवा आदि जड़ी बूटियों का उचित मिश्रण करके बनाया गया है।
श्री माहेश्वरी जागृति समुदाय संस्था दो बोतल का निःशुल्क वितरण कर रही है जिसमें एक चुम्बकीय पानी की बोतल है और दूसरी बोतल मे दर्द निवारक चमत्कारी रामबाण तेल की बोतल है। इनका उपयोग करके व्यक्ति अपने शरीर के किसी भी हिस्से मे यदि दर्द है तो उसका निदान पा सकता है ।
जागृति रामबाण तेल और चुम्बकीय पानी का उपयोग करने की विधि बहुत आसान है जिसे उपयोग करके पीड़ित व्यक्ति के शरीर का दर्द समाप्त हो जायेगा, ऐसा दावा संस्था के पदाधिकारी कर रहे है।
निःशुल्क वितरण किए जा रहे रामबाण तेल सीमित मात्रा में होने की वजह से इसे पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है।