Shining Times Media Friend Training Programme

Share Shining Times with the world

लोकहितकारी शासन की सुदृढ़ स्थापना के लिए आम जनता का सजग फोरम शाइनिंग टाइम्स मीडिया फ्रेंड्स प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आपको आमंत्रण है।

इस सहभागिता से आपको मिलेगा शाइनिंग टाइम्स मीडिया फ्रेंड्स क्लब प्रशिक्षण कार्यक्रम की 31 दिसंबर 2025 तक मानद भागीदारी जो आपको एक ऐसा मंच उपलब्ध कराएगा जहां आप अपनी बात, विचार संस्थागत रूप से दुनिया तक पहुंचा सकते है।

सभी रजिस्टर्ड मीडिया फ्रेंड्स को मीडिया फ्रेंड्स प्रेस कार्ड जारी किया जाएगा। साथ ही क्लब के सदस्यों को शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया के डिजिटल/प्रिंट अंक भी उपलब्ध कराए जा सकते है।

संस्थान की और से ऑनलाइन (वर्चुअल) और कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसके जरिए रजिस्टर्ड मीडिया फ्रेंड्स को पत्रकारिता, नागरिक अधिकारों और संविधानिक अधिकारों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।

निरपेक्ष पत्रकारिता के लिए देशभर में पहिचाने जाने वाले शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया ने अनोखे ‘प्रत्यक्ष पत्रकारिता’ की शुरुआत की है। इसके तहत आम सुधि नागरिकों को पत्रकारिता से जोड़कर ‘सीधी पत्रकारिता’ की जा रही है।

‘प्रत्यक्ष पत्रकारिता’ के उपरोक्त मिशनरी अभियान के तहत आम सुधि नागरिकों को ‘मीडिया फ्रेंड’ के रूप में देश भर से जोड़ा जा रहा है।

Terms & Conditions: 

*शुल्क मीडिया फ्रेंड्स प्रशिक्षण कार्यक्रम (एजुकेशनल) के तहत मान्य।
*भागीदार मीडिया फ्रेंड्स को परिचय पत्र जारी किया जाएगा।
*(All taxes Included)
*संस्थान की स्वीकृति/अस्वीकृति के निर्णय के अधीन।
*न्याय क्षेत्र जयपुर तक सीमित।
*Invoice रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर प्रेषित की जाएगी।
*प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति संस्थान का निर्णय सर्व स्वीकार्य, अचुनौतिपूर्ण और अंतिम।
*भागीदारी व्यक्तिगत/गैर संस्थागत और अहस्तानांतरणीय।

*मानद सदस्यता केवल शाइनिंग टाइम्स के पूर्व रजिस्टर्ड पाठकों/सदस्यों या आमंत्रित व्यक्तियों के लिए मान्य।
* मानद सदस्यता आवेदक पूर्व पाठक/सदस्य सहमत है कि शाइनिंग टाइम्स (आर एन आई न. RAJHIN/2009/31160)तथा/ या शाइनिंग टाइम्स द्विभाषी संस्करण के लिए अभी तक किए सभी भुगतान का स्वेच्छा से समायोजन/समर्पण करते है।(आमंत्रित व्यक्ति इसे अनदेखा करें)

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :

दीपाली
ऑफिस मैनेजर
शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया
फ़ोन: 0141-47-999-47
मोबाइल/व्हाट्स एप्प न. :
766555- 1947
ईमेल : ShiningTimes.NewsMedia@Gmail.Com
वेब: https://shiningtimesnews.com

To Join Us as Media Friends click the following payment button

————–
मानद सदस्यता के मान्य आवेदक इस पेमेंट बटन को क्लिक करें (अतिरिक्त शर्तें लागू)
Payment button for Invited Members/ Former readers (*conditions applied)

Share Shining Times with the world