
144 साल बाद होने वाले सनातन धर्म के प्रयागराज महाकुंभ में देश के कोने कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में राजस्थान के सनातन श्रदालुओं की सहायता और सुविधाओं के लिए राजस्थान सरकार ने अभिनव पहल की है। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में राजस्थान के श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार की ओर से राजस्थान मंडप तैयार किया गया है।


निःशुल्क भोजन व्यवस्थाएं है। ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नरेशपुरी के निर्देशन में संचालित भंडारे में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को भोजन करवाया जा रहा है।
राजस्थान के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित राजस्थान मंडप 450 बाय 100 गज जमीन पर तैयार किया गया है। मंडप में महलनुमा होटल की तर्ज पर कमरे बनाए गए हैं। प्रवेश द्वार पर हवामहल, आमेर महल, कीर्तिस्तंभ, अल्बर्ट हॉल सहित प्रदेशभर के प्रमुख मंदिरों की तस्वीरें भी प्रदर्शित की गई है।
प्रयागराज महाकुंभ के कैलाशपुरी मार्ग स्थित सेक्टर 7 के प्लाट न. 97 पर संचालित राजस्थान मंडप की सुविधाओं सहित महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां और सहायता लेने के लिए राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर 9929860529 और 9887812885 जारी किए।
साथ ही देवस्थान विभाग के राजस्थान स्थित नियंत्रण कक्ष के नंबर 0294 2426130 भी पब्लिक किए। प्रदेश की जनताओं की अपेक्षाओं के साथ भले ही हेल्पलाइन नंबर हॉफ जाए लेकिन राजस्थान मंडप आपके स्वागत में तैयार है। देवस्थान विभाग के आयुक्त के निजी सचिव डी के जोशी ने शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया को बताया कि मंडप में रुकने के लिए वहां जाकर संपर्क करना होगा। रुकने वालों को निःशुल्क भोजन कराया जा रहा है।
जोशी ने शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया को जानकारी दी कि हेल्पलाइन नंबर देवस्थान विभाग के अधिकारी संचालित कर रहे है। नंबर बंद आने की वजह पूछने पर उन्होंने बताया कि व्यवस्था संभालने की व्यस्थता की वजह से हेल्पलाइन नंबर बंद हो गए होंगे।
अलबत्ता सनातनियों की महाकुंभ में सहायता करने के लिए राजस्थान मंडप बनाने और महाकुंभ में सरकारी हेल्पलाइन स्थापित करने के राजस्थान सरकार के प्रयास सराहनीय हो सकते है।