
पिंक सिटी जयपुर के माहेश्वरी समुदाय की प्रतिनिधि संस्था श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर ने अपना 100 वां वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ‘उत्सव’ में मनाया। इस गरिमामय और रंगारंग वार्षिकोत्सव में संगठन के अध्यक्ष केदारमल भाला, महामंत्री मनोज मूंदड़ा व मुख्य अतिथि महेन्द्र कुमार काबरा, विशिष्ट अतिथि मुरलीधर राठी थे।
समाज संगठन के 100 वे वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में खेलकूद, शैक्षणिक, सामाजिक, शिक्षा, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं चिकित्सा आदि क्षेत्रों की 40 से अधिक प्रतिभाओं को समाज द्वारा स्वर्ण पदक एवं प्रषस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ महेश सेवा कोष में स्थापित कोषों से लगभग 75 प्रतिभावान समाज की छात्र-छात्राओं को सम्मान स्वरूप चैक व प्रषस्ति-पत्र कोष स्थापितकर्त्ताओं के द्वारा संबंधित विधालय द्वारा भिजवाये गये।
माहेश्वरी समाज के प्रधान सम्पादक आशीष सोमानी ने बताया कि सामाजिक सरोकार, समाज बंधुओं के आर्थिक उत्थान, रोजगार तथा विवाह प्रकोष्ठ आदि सभी व्यवस्थाओं के अलावा आज माहेश्वरी समाज जयपुर का शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है। उन्होंने बताया कि प्री-प्राइमरी सहित समाज के दस स्कूलों में करीब 25000 विधार्थी अध्ययनरत है। श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर द्वारा स्थापित महेश सेवा कोष के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े हुए व्यक्तियों को वर्षपर्यंत शिक्षा, चिकित्सा व मासिक भरण-पोषण के क्षेत्र में सहयोग प्रदान किया जाता है।
समारोह में महेश सेवा कोष के प्रमुख दानदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन भोजन प्रसाद के साथ हुआ, जिसमें करीब 2000 से अधिक समाज बंधु सम्मिलित हुए।