
राजस्थान तेजी से हैल्थ टूरिज़्म की ओर आगे बढ़ रहा है।
यहां के अस्पतालों में पडोसी राज्यों के मरीजों सहित दुनिया के कई देशों से आये मरीज स्वास्थ्य लाभ लेते नजर आ जाएंगे।
आइये शाइनिंग हैल्थ टाइम्स के आज के कार्यक्रम में पाइल्स रोग के निदान के लिए भारत में लोकप्रिय हो रहे अस्पताल गुरुशरण आयुर्वेद हैल्थ सेंटर को जानते है।
जयपुर स्थित गुरुशरण हैल्थ सेंटर के संचालक डॉक्टर सुधीर शर्मा का दावा है कि आयुर्वेद पद्दति से यहां किये जाने वाले पाइल्स के इलाज से मरीज को तुरन्त राहत मिलती है। साथ ही पाइल्स रोग के दोबारा होने की सम्भावनाएं भी कम रहती है।


डॉ. सुधीर शर्मा के दावे की पडताल करने के लिए शाइनिंग टाइम्स न्यूज़ मीडिया के मुख्य सम्पादक भंवर सिंह राणावत ने गुरुशरण आयुर्वेदा हेल्थ सेंटर का दौरा किया।

Patient
From Jammu Kashmir