आम – ओ – खास भारतीय का भाग्यविधाता भारतीय संविधान के निर्माण की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर डॉ अंबेडकर विचार मंच ने जयपुर के सीकर रोड स्थित डॉ अंबेडकर पार्क पर समारोह का आयोजन किया।
समाज विचारक 95 वर्षीय रामेश्वर सेवार्थी की अध्यक्षता और मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीता राम बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में समाज में बदलाव के लिए समर्पित व्यक्तियों का सम्मान किया गया।
वक्ताओं ने भारतीय संविधान की आम नागरिक के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। कवि श्योजी राम बिलपुरी ने कविता के माध्यम से सरकार और वर्तमान राजनीति पर व्यंग्य कर लोगों को सचेत किया। मास्टर शिवपाल भाट एंड पार्टी ने भीमराव अंबेडकर पर स्वरचित गीतों से मनोरंजन के साथ भीमराव अंबेडकर के विचार लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष और मुख्य वक्ता रामेश्वर सेवार्थी ने कहा कि जरूरत है कि हम हमारे संविधान की मूल भावना को समझे और उन लोगों से सचेत रहे जो संविधान की गलत व्याख्या कर हमें भ्रमित करते हैं।
कार्यक्रम में राजस्थान शिक्षक संघ के नीम का थाना जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा, शिक्षक संघ संभाग उपाध्यक्ष लल्लू राम बुनकर, साध्वी रतनी बाई, जीण माता मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप मेघवाल, डॉ अंबेडकर विचार मंच के मुख्य महासचिव मांगी लाल, डॉ अंबेडकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट हितेश राही, एडवोकेट एन पी सिंह, जार के प्रदेश अध्यक्ष हरि बल्लभ मेघवाल, भामाशाह रवि प्रकाश मेघवंशी, उद्योगपति एवं व्यवसायी कैलाश चंद्र बुनकर, सांवर मल वर्मा, पी डी बुनकर, सिमरन सिंह जाटव, भगवान सहाय, सीताराम भगत, भगवत सिंह जाटव, भगवान सहाय, गोपाल उज्जैनिया, चंद्र प्रकाश वर्मा, श्योजी राम बिलपुरी, रामकरण नारनौलिया, रामचंद बुनकर, गौरव राज, सत्यपाल मनौटा और शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया के संस्थापक और मुख्य संपादक भंवर सिंह राणावत को उनके विशेष सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले महरौली गांव के रवि प्रकाश मेघवंशी ने बताया कि उनके पिताजी स्वतंत्रता सेनानी भूरादास समाज सेवा और शिक्षा के लिए हमेशा समर्पित रहे। उन्होंने अपने गांव महरौली में शिक्षा को आम और गरीब बच्चों को सुलभ कराने के लिए सरकार को करीब ढाई बीघा जमीन दान की जहां राज्य सरकार ने सरकारी स्कूल का निर्माण कराया। रवि प्रकाश ने बताया कि अपने पिताजी से प्रेरित होकर समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए मदद हेतु वे भी हमेशा तत्पर रहते है।
विद्युत विभाग में कार्यरत गौरव राज जांडेल ने शाइनिंग टाइम्स को बताया कि अंबेडकर जी हमें आगे बढ़ने के प्रयाप्त अवसर दिए। अब जरूरत है उन अवसरों का लाभ उठाने की। गौरव राज ने अपील की कि सामाजिक संगठनों को भी प्रतिक्रियावादी नजरिए को कम कर समाज के युवाओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्थापित होने के लिए मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर आम लोगों में संविधान के प्रति जागरूक किया गया।
75वे संविधान दिवस के अवसर पर भारत की प्रमुख निरपेक्ष मीडिया संस्थान शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया के संस्थापक और मुख्य संपादक भंवर सिंह राणावत ने शाइनिंग टाइम्स सम्पूर्ण स्वाधीनता अनुभूति अभियान की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सत्यपाल मनोटा ने किया। गिरधारी लाल उदय ने आगंतुकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
संविधान दिवस पर आयोजित डॉ अंबेडकर विचार मंच समिति के इस जन कार्यक्रम का संयोजन जयपुर जिला अध्यक्ष महता राम काला ने किया।
(Photo journalist: Daya Ram)