
Superstar Madhuri Dixit was spotted at Jaipur airport
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई ।
शाइनिंग टाइम्स की उपसंपादक भावना शर्मा ने माधुरी के जयपुर अराइवल को कमरे में कैद किया। शारुख खान और नेहा कक्कड़ के साथ आइफा फिल्म अवार्ड के आइकॉन स्टार माधुरी दीक्षित कल यानि 7 मार्च को आइफा के एक टॉक शो में पार्टिसिपेंट करेंगी।


द जर्नी ऑफ़ वीमेन इन सिनेमा सब्जेक्ट पर होने वाले टॉक शो में माधुरी की सिनेमा यात्रा के अनुभव भारत की महिलाओं में सिनेमा इंडस्ट्री के प्रति सकारात्मक नजरिया बनाएँगे ऐसी अपेक्षा की जाती है। फ़िलहाल शाइनिंग टाइम्स के साथ देखती रहे लाइट केमेरा एक्शन कार्यक्रम की विशेष सीरीज पधारो महारे, आइफा पधारो महारे देश राजस्थान। खम्माघणी