
Bollywood Dance Queen Nora Fatehi and Superhit Singer Mika Singh
पिंकसिटी धीरे-धीरे आइफामय होता जा रहा है। शहर में बॉलीवुड की सितारों की जगमगाहट बढ़ती जा रही है । जिसे शाइनिंग टाइम्स एक्सक्लूसिव तरीके से अपने दर्शकों और पाठकों को पेश कर रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर उपसंपादक भावना शर्मा के साथ तैनात शाइनिंग टाइम्स के युवा मीडिया फ्रेंड साहिल ने बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही और हर युवा की धड़कन रैपर मीका सिंह को हंट किया।


कनाडा मे जन्मी नोरा फ़तेहि बॉलीवुड के साथ तेलगु सिनेमा में अपने अट्रेक्टिव स्टेप्स के साथ जल्द ही डांस क्वीन के रूप में पहचाने जानी लगी। रेमो डिसूज़ा की डांस बेस्ड अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म बी हैप्पी के गाने सुल्ताना में नोरा जल्द ही हिंदी सिनेमाप्रेमियों को थिरकाने वाली है। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी सुल्ताना गाने पर नोरा के डांस की तारीफ करे बगैर नहीं रह सके थे।
हाल ही में वर्ल्डवाइड मेगा फिल्म अवार्ड समारोह ऑस्कर अवार्ड की आफ्टर पार्टी में नोरा फ़तेहि की करण जोहर के साथ प्रजेंटेशन ने सबका ध्यान खींचा था। ऑस्कर की आफ्टर पार्टी में नोरा फ़तेहि ने निक्की मिनाज द्वारा स्टाइल की फॉल 2025 कलेक्शन का अट्रैक्टिव ऑउटफिट पहना था। डांस क्वीन नोरा फ़तेहि 8 मार्च को आइफा अवार्ड के पहले सेशन आइफा डिजिटल अवार्ड में स्टेज परफॉरमेंस देंगी।
रैपर और सिंगर मीका सिंह भी जयपुर में आइफा अवार्ड नाईट को रॉक करने वाले है।
मीका सिंह हालिया अंनत अम्बानी की मेगा मैरिज सेरेमनी के समय सुर्खियों में आये जब उन्होंने कहा की अंनत ने उन्हें 2 करोड़ की घडी गिफ्ट नहीं की जो उन्होंने खास दोस्तों को दी थी। मीका सिंह तब भी खबरों में रहे जब उन्होंने सैफ अली खान से अपील की कि वे डकैती के दौरान घायल होने पर अस्पताल पहुचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह को 11 लाख रूपए गिफ्ट करें।
