जातिगत जनगणना की राजनीति हुई तेज। विपक्षी (कांग्रेस) हिंदुत्व पर सवार होकर सत्तासीन हुई भाजपा को हिंदू अतिरेक जातियों के जरिए बुमरेंग करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे। आरक्षण के साथ साथ ‘बजट का हलवा’ हो या विश्व सुंदरी प्रतियोगिता या सुप्रीम कोर्ट में जजों का पैनल, विपक्ष (खासकर राहुल गांधी) को सब जगह नजर आया जातिगत असमानता का मुद्दा।