जयपुर के निवारू क्षेत्र में कैलाश नगर – महामाया नगर स्थित पीपली वाले शिव मंदिर में नंदी के दूध पीने की घटना से लोगों में आश्चर्य और उल्लास का माहौल बना। महिलाओं ने गाए मंगल गीत।
मंदिर के पुजारी मालीराम भार्गव ने शाइनिंग टाइम्स को बताया कि दूध कही नीचे नहीं गिर रहा है। लोग नीचे हाथ लगाकर परीक्षण कर है लेकिन उनके हाथों पर नमी या गीलापन महसूस नहीं हो रहा हैं।
हकीकत, आस्था और विज्ञान के बीच यह घटना चर्चा का विषय है।