ढ़ोढसर हाउस में हुआ केंद्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण मासिक सत्संग (बैठक)। जयपुर ग्रेटर में क्षत्राणि जागृति और सशक्तिकरण महाअभियान को तीव्र करने की रणनीति पर हुआ मंथन। शेखावाटी संभाग प्रभारी प्रवीण सिंह शेखावत और झुंझुनूं जिला क्षत्राणि अध्यक्ष जयश्री शेखावत ने अपरिहार्य कारणों से सत्संग में अनुपस्थित रहने पर खेद जताया। मेवात संभाग प्रभारी एडवोकेट जितेंद्र सिंह चौहान की लगातार अनुपस्थिति से क्षेत्र में क्षत्राणि जागृति और सशक्तिकरण अभियान हुआ प्रभावित।
पंचप्रेरणा पुंज, पंच सिद्धांत और चार सौपन के साथ अलंकृत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान की केंद्रीय कार्यकारिणी हर माह के पहले रविवार को आयोजित होने वाली मासिक सत्संग प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजन करती है। ताकि संगठन की इकाइयों के साथ सक्रिय और प्रभावपूर्ण समन्वय और संवाद स्थापित हो सके।
नव क्षत्रियत्व के लिए दृढ़ संकल्पित संघठन की दिसंबर माह की मासिक सत्संग जयपुर के मयूर विहार स्थित ढोढसर हाउस में आयोजित की गई।
केंद्रीय पदाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ढ़ोढसर, चंदन सिंह, उम्मेद सिंह, राजकुलदीप सिंह जादौन के संयोजन और जयपुर ग्रेटर महानगर की क्षत्राणि अध्यक्ष कमलेश कंवर शेखावत, उपाध्यक्ष उर्मिला सिंह पंवार, महामंत्री इंदिरा कंवर राठौड़ के मार्गदर्शन में हुई इस मासिक सत्संग में शहर की नवनियुक्त क्षत्राणि वार्ड अध्यक्ष और नगर क्षत्राणि कार्यकारिणी के साथ ग्रेटर जयपुर में क्षत्राणि जाग्रति एवं सशक्तिकरण महाअभियान को त्वरित और प्रभावपूर्ण करने की रणनीति पर मंथन हुआ।
महामंत्री भंवर सिंह राणावत ने बताया कि जयपुर ग्रेटर की क्षत्राणि शहर कार्यकारिणी का गठन हो चुका है, साथ ही कई वार्ड की क्षत्राणि अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है। अब शहर सहित वार्ड के वैधानिक बैंक खाते खोलने और इन इकाइयों में मासिक सत्संग आयोजित करने की शहर क्षत्राणि पदाधिकारियों को जिम्मेदारी निभानी है। अध्यक्ष आनंद सिंह शेखावत ने कहा कि समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी संघठन के हर पदाधिकारी की है। इसलिए सभी पदाधिकारी प्राणपन से चार सोपान (संगठन, सत्संग, सेवा और संघर्ष) के लिए तत्पर हो जाए।
जयपुर ग्रेटर उपाध्यक्ष उर्मिला सिंह ने गठित वार्ड इकाइयों को नियमित बैकअप देने की व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि सिर्फ समाज सेवा की भावना रखने वाली क्षत्राणियों को ही संगठन से जोड़ना चाहिए ताकि उनकी सक्रियता का संगठन और समाज को लाभ मिले।
जयपुर ग्रेटर शहर क्षत्राणि महामंत्री इंदिरा कंवर ने विश्वास दिलाया कि इसी महीने से क्षत्राणि इकाइयों में मासिक सत्संग शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दिसंबर माह का शहर क्षत्राणि सत्संग वार्ड अध्यक्ष किरण कंवर के निवास पर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह जयपुर के अलग अलग वार्डों में नियमित क्षत्राणि सत्संग होगा ताकि क्षत्राणियों के बीच संगठन और समाज में सक्रिय भूमिका निभाने की ललक बढ़ेगी। जयपुर ग्रेटर क्षत्राणि शहर महामंत्री इंदिरा कंवर ने बताया कि शहर क्षत्राणि पदाधिकारी हर वार्ड अध्यक्ष के निवास पर जाकर उनके निवास पर नियुक्ति पत्र स्थापित करने का अभियान चलाएंगे, साथ ही वार्डों की क्षत्राणि कार्यकारियों का गठन भी किया जाएगा।
मासिक सत्संग में प्रख्यात कवि संपत सरल (संपत सिंह शेखावत) की पत्नी दरियाव कंवर जोधा को वार्ड 19 की क्षत्राणि अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया। उनकी देवरानी मंजू कंवर ने दरियाव कंवर की अनुपस्थिति में नियुक्ति पत्र ग्रहण किया। साथ ही पूर्व क्षत्राणि वार्ड अध्यक्ष किशन कंवर को उपाध्यक्ष और सीमा कंवर को कार्यकारिणी सदस्य का पद भार सौंपा गया।
मासिक सत्संग में उपाध्यक्ष रिछपाल सिंह शेखावत, संयुक्त मंत्री राजकुदीप सिंह जादौन, धर्मेंद्र सिंह ढ़ोढसर, उम्मेद सिंह राठौड़, जयपुर ग्रेटर कोषाध्यक्ष आशा कंवर सहित वार्ड 19 के पूर्व क्षत्रिय अध्यक्ष सवाई सिंह जी ने सक्रिय भूमिका निभाई।
शेखावाटी संभाग प्रभारी प्रवीण सिंह शेखावत और झुंझुनूं क्षत्राणि जिलाध्यक्ष जयश्री शेखावत ने अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहने पर खेद प्रकट किया। दोनों ने अपने कार्यक्षेत्र में क्षत्राणि जागृति और सशक्तिकरण महाअभियान को तीव्र करने का भरोसा दिलाया।
शेखावाटी संभाग प्रभारी प्रवीण सिंह शेखावत ने विश्वास दियाया कि केंद्रित कार्यकारिणी का आगामी मासिक सत्संग भव्य रूप से सीकर में आयोजित किया जाएगा जहां शेखावाटी आंचल की करीब 200 क्षत्राणि पदाधिकारियों को शपथ दिलायी जायेगी।
मेवात संभाग प्रभारी एडवोकेट जितेन्द्र सिंह चौहान की पिछले 2 महीने की अनुपस्थिति से क्षेत्र में क्षत्राणि जागृति और सशक्तिकरण अभियान प्रभावित हुआ।
गौरतलब है कि ग्रेटर जयपुर महानगर की क्षत्राणि अध्यक्ष कमलेश कंवर शेखावत, उपाध्यक्ष उर्मिला सिंह पंवार और महामंत्री इंदिरा कंवर राठौड़ के नेतृत्व में क्षत्राणि संघठन के समग्र गठन अभियान संचालित किया जा रहा है।
साथ ही संभाग प्रभारियों और जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में पूरे राजस्थान में क्षत्राणि जागृति और सशक्तिकरण अभियान को लक्ष्यगामी किया जा रहा है।
केंद्रीय महामंत्री भंवर सिंह राणावत ने बताया कि जल्द ही क्षत्राणि पदाधिकारियों का भव्य शपथ एवं प्रशिक्षण समारोह आयोजित किया जायेगा।
मासिक सत्संग संघठन की संजीवनी है। संघठन के नियमानुसार हर इकाई के प्रत्येक पदाधिकारी को हर माह केवल एक घंटा समाज के लिए अर्पित करना है।
संघठन के हर इकाई के प्रत्येक पदाधिकारी की मुख्य जिम्मेदारी है कि वे अपनी ईकाई के साथ हर माह एक घंटा संघटन के पंच प्रेरणा पुंज, पंच सिद्धांत, और चार सोपान से सुशोभित पवित्र बैनर के सानिध्य में मासिक सत्संग के रूप में सदुपयोग करें। ये मासिक सत्संग इकाई के पदाधिकारियों के बीच ना केवल वैचारिक एकरूपता लायेंगे बल्कि व्यतिगत आत्मविश्वास को भी बल देंगे।
संघठन की केंद्रीय इकाई नियमित रूप से हर माह के पहले रविवार को मासिक सत्संग करती आ रही है। इससे संघठन के केंद्रीय पदाधिकारियों में अद्भुत रूप से सेवा भाव, टीम भाव, परिवार भाव और दूसरे के लिए त्याग भाव का विकास हुआ है।
केंदीय इकाई में मासिक सत्संग के अभूतपूर्व परिणाम आने के बाद अब हर जिला, तहसील, शहर, वार्ड और गांव इकाई के लिए मासिक सत्संग आवश्यक करने की प्रेरणा सभी में है।
संघठन के केंद्रीय इकाई माह के पहले रविवार, जिला इकाईयां दूसरे रविवार, तहसील और शहर इकाइयां तीसरे रविवार और वार्ड तथा गांव इकाइयां चौथे रविवार को मासिक सत्संग करने के लिए संकल्पित है।