26 नवंबर को डॉ अंबेडकर विचार मंच समिति द्वारा आयोजित होने वाले संविधान दिवस समारोह के राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को आमंत्रण दिया।
समारोह के मुख्य संयोजक एवं डॉ अंबेडकर विचार मंच समिति के जयपुर जिला अध्यक्ष महता राम काला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं व्यावसायी कैलाश चंद बुनकर, हरमाड़ा इकाई अध्यक्ष गिरधारी लाल उदय, पूर्व पार्षद सुनील सैनी, अध्यापक मांगी लाल, अंबेडकर कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष बंशी लाल गवारिया सहित समारोह से जुड़े पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से सीटी पैलेस में मुलाकात कर समारोह की विषयवस्तु के बारे में अवगत कराया और उन्हें आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि संविधान दिवस पर जयपुर के हरमाड़ा स्थित आयोजित हो रहे संविधान दिवस समारोह में भारतीय संविधान, हिंदू नारी कोड बिल और भारतीय लोकतंत्र में डॉ अंबेडकर की भूमिका पर विशेष वक्तव्य होंगे।