नसीराबाद शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन निकाला। पथ संचलन का शहर में जगह-जगह समाजसेवियों व शहरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन गांधी चौक स्थित डीएवी स्कूल के मैदान में संघ के सदस्य एकत्रित हुए। पथ संचलन गांधी चौक स्थित डीएवी स्कूल से प्रारंभ होकर, सदर बाजार होते हुए हनुमान चौक, फ्रामजी चौक, जामा मस्जिद, मोची बाजार, शेरखान रोड, रेलवे स्टेशन रोड, पलसानिया रोड, होते हुए गाधी चौक स्थित डीएवी स्कूल में पथ संचलन का समापन किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उपाधीक्षक जनरैल सिंह, सिटी थानाधिकारी घनश्याम मीणा, एसडीएम देवी लाल यादव, तहसीलदार आफताब अहमद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।