हरमाड़ा स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क का वनविभाग करेगा कायाकल्प। इस हेतु जिलाध्यक्ष महता राम काला के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर विचार मंच का शिष्टमंडल मिला आई एफ एस वी केतन कुमार से।
हरमाड़ा राजावास से डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति जयपुर का एक शिष्टमंडल वन विभाग के आई.एफ.एस. वी. केतन कुमार से उनके ऑफिस में शिष्टाचार भेंट की।
मुलाकात के दौरान नेशनल हाईवे, सीकर रोड, हरमाड़ा स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क के विकास के लिए में सारगर्भित बातचीत हुई। पार्क की नेशनल हाईवे और सर्विस रोड के मध्य की संपूर्ण भूमि को डॉ. भीम राव अंबेडकर की स्मृति में विकसित करने पर चर्चा हुई।
चर्चा में विचार किया गया कि अलग-अलग चरणों में उक्त प्रस्तावित भूमि को समतल करके पक्की दीवार निर्माण करके और उस पर लोहे की एंगल फेंसिंग की जाए और छायादार, फलदार, फूलदार वृक्ष लगाकर बीच में लोन (घास) बैठने की व्यवस्था में बैंच, छाया की व्यवस्था, झोपड़ी, शौचालय आदि की रूपरेखा तय करके लिखित में प्रतिवेदन डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति के अधिकारियों ने वन अधिकारी को दिया।
वन विभाग के उपवन संरक्षक ने अपनी कार्य योजना में पहले से ले रखे इन सब प्वाइंटों को दोबारा से रिपीट करके और तत्काल इन कामों को करने का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया।
डॉ. अंबेडकर विचार मंच के जयपुर जिला अध्यक्ष महता राम काला की अगुवाई में वन अधिकारी से मिले प्रतिनिधि मंडल में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ओ पी कटारिया, शिवपाल खारडिया, रामजीलाल आर्य, सीताराम बुनकर, भारत पैट्रोलियम, बैंक अधिकारी साधुराम वर्मा, मदन लाल जाजोरिया, गंगानगर शुगर मिल, हरी राम बुंदेला, लेखा अधिकारी आदि शामिल थे।