Share Shining Times with the world

मतलब मामला लोकसभा चुनाव का परिणाम नहीं बल्कि सरकार और पार्टी से मान मनवार का है। कुछ बेहतर पाने का है।

राजस्थान में भाजपा अभी वसुंधराराजे की सरकार से दूरियां कम करने की चुनौती से उबर नहीं पायी थी कि किरोड़ीलाल मीना के फांस में उलझ गई। लोकसभा चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं पाने के ‘बहाने’ मंत्री पद छोड़ने के बाद किरोड़ी को मानने की जद्दोजद में राजस्थान भाजपा फंस गई।

प्रदेश में अतिवृष्टि के बाद सरकार की तथाकथित बेपरवाही पर तंज कसते हुए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल किया कि आपदा मंत्री किरोड़ी मीना पद पर है या नहीं।

 

इसी के साथ प्रदेश भाजपा में हलचल मच गई। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दावा किया कि वे किरोड़ी को मना कर मंत्री पद पर वापसी करा देंगे। राठौड़ की अध्यक्ष की नियुक्ति के समय किरोड़ी मीना ने सौहार्द भेंट कर संकेत दिए थे कि अध्यक्ष बदलने से उनकी सरकार से नाराजगी कम हो गई है।

किरोड़ी मीना ने भी समय की नजाकत को भांपते हुए एक बारगी अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल पर मंत्री पद मेंशन कर दिया लेकिन कुछ ही समय बाद फिर से हटा दिया।

मतलब मामला लोकसभा चुनाव का परिणाम नहीं बल्कि सरकार और पार्टी से मान मनवार का है। कुछ बेहतर पाने का है।

Author

  • Shining Times News Media

    शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया 15 सालों से भारत का प्रमुख लोक न्यूज मीडिया संस्थान है।

    View all posts

Share Shining Times with the world

By Shining Times News Media

शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया 15 सालों से भारत का प्रमुख लोक न्यूज मीडिया संस्थान है।